अयोध्या, मई 14 -- बीकापुर, सवाददाता। उपजिलाधिकारी विकास धर दुबे ने मंगलवार को गेहूं क्रय केंद्र और दो कोटे की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने अवैध आरा मशीन पर भी छापे मारी की गई। एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया कि मंगलवार विपणन कराई केंद्र बीकापुर पर पहुंच कर किसानो से हो रही तौल का जायजा लिया। इस बीच 61 किसानों से 1318 कुंतल की खरीद अभी तक की गई है। जिसमें 58 किसानों के खाते में पैसे का भुगतान कर दिया गया है। अवशेष तीन किसानों के खाते में पैसा दो-तीन दिन में चले जाने की बात एसएमआई अनुराग द्विवेदी ने बताया। वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दो दुकानों का औचक निरीक्षण कर वितरण संबंधित अभिलेखों का जायजा लिया। जिसमें ग्राम पंचायत बसंतपुर के कोटेदार धीरेंद्र श्रीवास्तव और ग्राम पंचायत मंगरी के कोटेदार जोखूराम की दुकान क...