उरई, अक्टूबर 27 -- कालपी, संवाददाता। काँशीराम कालोनी में विगत एक सप्ताह से जलापूर्ति प्रभावित है। परेशान महिलाओ ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को समस्या के समाधान के लिए शिकायती पत्र भी सौपा था। जिसे हिंदुस्तान अखबार में प्रमुखता से रविवार के अंक में प्रकाशित किया था जिसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने न सिर्फ कॉलोनी में पानी सप्लाई के लिए आधा दर्जन टैंकर भेजे बल्कि देर शाम तक वहां की मोटर भी ठीक करवा दी। नगर में रेलवे लाईन के पार काँशीराम कालोनी स्थित है जिसमे 744 आवास है और ज्यादातर का आवण्टन हो चुका है। यहां की जनता को पेयजल आपूर्ति के लिए कालोनी परिसर मे ओवरहेड टैंक के अलावा नलकूप भी स्थापित है इतना ही नहीं जलापूर्ति के विकल्प के रूप में सोलर टैंक तथा बड़ी संख्या में हैंड पंप भी लगाए गये हैं लेकिन उचित रखरखाव न होने के चलते ज्यादातर हैंड पंप...