गढ़वा, मई 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस बार गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। एसडीएम ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग समाज के सबसे प्रबुद्ध वर्गों में से एक है। अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक -आर्थिक गतिविधियों और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में स्थानीय अधिवक्ताओं के विचार, उनके सुझाव और उनके फीडबैक लेना अत्यंत जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर इस बार के आमंत्रित वर्ग के रूप में कॉफी संवाद कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहभागिता के लिए अधिवक्ताओं से अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वर्ग सामाजिक न्याय, मानवाधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मंच पर नागरिकों के साथ सदैव खड़े मिलते हैं। जिले के न...