गढ़वा, जुलाई 20 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। डीसी दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार शनिवार को जांच करने अंचल कार्यालय पहुंचे। सीओ के खिलाफ 80 वर्षीय बुजुर्ग अधौरा गांव निवासी मंजूर अहमद खान ने डीसी से शिकायत की थी। एसडीएम ने दोनों पक्षों से बारी बारी से बयान लिया। भुक्तभोगी ने आरोप लगाया था कि दाखिल खारिज संबंधी पुराने दस्तावेज आरटीआई का आवेदन देकर मांगने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया गया। उधर मामले में सीओ प्रमोद कुमार ने गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप को मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता मंजूर अहमद के द्वारा 1971 का खतियान का नकल मांगा जा रहा था। उसपर उन्होंने कहा था कि तो परेशान करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि 1975 से मझिआंव अंचल में दस्तावेज उपलब्ध है। 1971 में पलामू के हुसैनाबाद अंचल के अधीन ...