बरेली, फरवरी 22 -- गुलड़िया। महाशिवरात्रि पर्व पर गुलड़िया गौरी शंकर सिद्ध पीठ पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले की एसडीएम एन राम ने तैयारियों की समीक्षा की। शुक्रवार को गौरी शंकर मंदिर परिसर में प्रबंध समिति पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम और सीओ ने बैठक की। उन्होनें कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर तथा मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे। मेले में रास्ते चौड़े रहेंगे, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेंगी। मेले के दौरान जलाभिषेक के लिए मंदिर में महिलाओं तथा पुरूषों के लिए अलग - अलग वेरिकेटिंग की जायेंगी। मेले में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। फोटो 03- गुलड़िया में महाशिव रात्रि मेले की तैयारियों की एसडीएम और सीओ ने समीक्षा की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...