गढ़वा, नवम्बर 17 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार को मेराल प्रखंड की दो और डंडई प्रखंड अंतर्गत एक सहित कुल तीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना और लाभुकों को समय पर और सही मात्रा में अनाज उपलब्ध कराने की जांच करना था। मेराल प्रखंड की गेरूआ स्थित पीडीएस डीलर चूल्हन सिंह और जहिर शरीफ स्थित महिला समूह द्वारा संचालित पीडीएस दुकानों में निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया कोई गंभीर अनियमितता नहीं पाई गई। लाभुकों से फीडबैक लिया गया। अभिलेखों की जांच की गई तो मामला संतोषजनक मिला। वहीं डंडई प्रखंड के लवाही कला में स्वयं सहायता समूह रानी महिला विकास समिति की श्रद्धा देवी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान की जांच के लिए पहुंचने पर दुकान में ताला-बंद पाया गया। दुकान के ब...