महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में किसानों को उनकी जोत भूमि के आधार पर खाद उपलब्ध कराने एवं ओवररेटिंग व कालाबाजारी रोकने के लिए एसडीएम सदर जितेन्द्र कुमार ने खाद की दुकानों पर छापेमारी कर जांच की। झनझनपुर व बागापार में दुकानों की जांच करते हुए उन्होंने एक दुकानदार से स्पष्टीकरण मांगा। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ने झनझनपुर में न्यू जनता खाद भंडार और बागापार में वर्मा खाद भंडार व एग्री जंक्शन वन स्टॉप सेंटर पर औचक छापेमारी की। अभिलेखों व स्टॉक की जांच की गई। जांच के दौरान न्यू जनता खाद भंडार और वर्मा खाद भंडार ने सभी आवश्यक अभिलेख मिले, जबकि एग्रीजंक्शन वन स्टॉप सेंटर पर लाइसेंसधारक संतोष कुमार वर्मा स्वयं मौजूद नहीं थे। प्रतिष्ठान पर मौजूद उनके पिता द्वारा आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इस पर एसडीएम ने...