गढ़वा, मई 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को मेराल प्रखंड के पढ़ुआ पंचायत के अधौरी गांव के पीडीएस डीलर कृष्णकांत सिंह की राशन दुकान और मझिआंव प्रखंड के गोपालपुर में अवस्थित स्टेट बैंक सीएसपी की औचक जांच की। पीडीएस दुकान की जांच के दौरान राशन वितरण का कार्य किया जा रहा था। जब राशन ले चुके लाभुक के थैले/ बोरी को तौलवाया गया तो लगभग दो किलोग्राम कम वजन पाया गया। उल्लेखनीय है कि उसी डीलर दुकान के साथ पतरिया गांव के लाभुकों को भी टैग किया गया है। लाभुकों ने बताया कि उन्हें पिछले माह राशन नहीं दिया गया है जबकि उससे पहले 4 महीनों से 5 किलो के बदले 3 किलो चावल दिया जाता है। डीलर से पूछताछ करने पर बताया कि उसे गोदाम से ही कम मात्रा में राशन मिलता है। उसपर एमओ और गोदाम एजीएम से मौके पर बात की गई। राशन डीलर, एमओ और एजीए...