अलीगढ़, जुलाई 24 -- पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव शाहपुर के समीप तीन जुलाई से जारी डंपिंग ग्राउंड को हटाए जाने की मांग को लेकर धरने में एसडीएम गभाना में पहुंच किसानों को शीघ्र ही डंपिंग ग्राउंड की जमीन निरस्त किए जाने की कार्रवाही का आश्वासन दिया गया है। भारतीय किसान यूनियन चढूंनी के युवा जिलाध्यक्ष अमित चौधरी के नेतृत्व में तीन जुलाई को गांव के समीप डंपिंग ग्राउंड को दी गई जमीन को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर धरना जारी है। किसानों द्वारा धरने का समापन डंपिंग ग्राउंड की जमीन निरस्त होने के बाद करने का ऐलान किया गया है। धरने को किसान संगठनों द्वारा समर्थन दिया गया है। अब संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में डंपिंग ग्राउंड निरस्त होने तक धरना जारी रहेगा। एसडीएम गभाना हरिश्चंद्र ने बुधवार को धरने में पहुंच किसानों को आश्वस्त किया गया ह...