रुद्रपुर, जून 30 -- किच्छा, संवाददाता। एसडीएम गौरव पांडे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शासन से निर्धारित शुल्क की प्रति कक्ष के बाहर चस्पा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने मरीजों को अस्पताल से ही दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सोमवार को एसडीएम गौरव पांडे का सीएचसी में प्रभारी चिकित्साधिकरी डॉ. कनक को ओपीडी व सीएचसी में भर्ती मरीजों को दवा अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिये। एसडीएम ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में बात की। एसडीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को अस्पताल में गंदगी देखकर साफ-सफाई सही प्रकार से करा...