संभल, दिसम्बर 3 -- नगर पंचायत में मंगलवार को एसडीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीएम सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय उत्तरी और प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पहुंचे, जहां बीएलओ एसआईआर का कार्य कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने बीएलओ से आईडी, फार्म, दस्तावेजों के सत्यापन और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि एसआईआर का कार्य निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए, ताकि आगामी चुनावों की मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रह सके। एसडीएम ने यह भी कहा कि सभी बीएलओ फील्ड में सक्रिय रहकर पात्र मतदाताओं का नाम शामिल करें और जिनके नाम हटाए जाने हैं, उनकी प्रक्रिया भी नियमों के अनुसार पूरी करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...