मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- श्री शिव मढ़ी मंदिर सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जिला अधिकारी अनुज कुमार सिंह से मिलकर ठाकुरद्वारा मुरादाबाद राजमार्ग पर स्थित प्राचीन एवं सिद्ध पीठ श्री शिव मढ़ी मंदिर की भूमि पर हो रहे आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण को रोकने के लिए ज्ञापन देते हुए निवेदन किया कि जनहित में बन रहे आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण किसी और भूमि पर कराया जाए। आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए किसी दूसरी भूमि का चयन कर लिया जाए जिससे कि मंदिर की भूमि की भी सुरक्षा हो सके व आयुर्वेदिक अस्पताल का निर्माण भी हो सके। जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिला अधिकारी प्रीति सिंह ने मौके पर पहुंचकर भूमिका निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि शनिवार को भूमि की पैमाइश कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...