पिथौरागढ़, नवम्बर 13 -- पिथौरागढ़,संवाददाता। पर्यटन विभाग व हिमानी एडवेंचर डीडीहाट के ओर से संचालित रीवर राफ्टिंग प्रशिक्षण का दूसरे दिन शुभारंभ धारचूला के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने किया। इस दौरान अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को काली और गोरी नदी के बीच रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम वर्मा ने कहा कि गोरी व काली नदी में राफ्टिंग की अपार संभावनाएं है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम से जहां युवाओं को प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है, वहीं क्षेत्र में स्वरोजगार के भी अवसर पैदा होते हैं। वही पौधरोपण अभियान क 486 वें दिन दिनेश गुरुरानी ने राफ्टिंग में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को भी अपने अभियान से जोड़कर उन्हें हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई। इस दौरान गुरुरानी ने एसडीएम वर्मा को भी एक पौधा भेंट किया। बताया उनका प्रशिक्षण कार्...