देवघर, नवम्बर 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में रक्तदान के महत्व तथा आगामी मेगा रक्तदान शिविर के प्रति आमजनों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर के उपाध्यक्ष सह अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) देवघर रवि कुमार द्वारा पोस्टर का शुभारंभ किया गया। मौके पर एसडीएम ने कहा कि यह शिविर देवघर का अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर होगा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष 24 नवंबर को आयोजित विद्यापीठ के कैंप में लगभग 161 यूनिट रक्त संकलित किए गए थे। इस बार अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों में रक्तदाताओं को प्रेरित करने एवं उनके लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। ताकि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी व राष्ट्र सेवा की भावना को औ...