सुल्तानपुर, सितम्बर 16 -- बल्दीराय, संवाददाता दुर्गापूजा मूर्ति विसर्जन स्थल गोमती नदी के अमेठी जनपद स्थित निजामुद्दीनपुर घाट का बल्दीराय एसडीएम प्रवीण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत द्वारा निरीक्षण किया गया। दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन निजामुद्दीनपुर गांव स्थित गोमती नदी के घाट पर होता है। उक्त घाट पर अमेठी, सुलतानपुर दोनों जनपदों में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन होता है। सुरक्षा की दृष्टि से अमेठी,सुल्तानपुर की पुलिस व राजस्व के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न होता है। एसडीएम व सीओ द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान इसौली प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...