मेरठ, दिसम्बर 11 -- सरधना। एसआईआर का कार्य अंतिम पड़ाव पर चल रहा है जिसके चलते अधिकारी एसआईआर पर गहनता से नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को एसडीएम ने विभिन्न बूथ पर पहुंचकर एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। बीएलओ से प्रगति रिपोर्ट जानी। साथ ही लोगों से बात करके फार्म भरने में आने वाली परेशानी और समस्या पर काम किया। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने विभिन्न बूथ पर निरीक्षण करते हुए बीएलओ से प्रगति रिपोर्ट जानी। कहा कि एसआईआर में एक भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने लोगों से बात करके फार्म भरने में आ रही परेशानी के बारे में जाना। कहा कि यदि किसी तरह की समस्या आती है तो तत्काल उनको सूचना दें। पालिका ईओ दीपिका शुक्ला ने 60 से 90 नंबर तक कुल 30 बूथों का मेगा निरीक्षण किया। हर बूथ पर पहुंचकर उन्होंने बीएलओ से फीडिंग, घर-घर सर्वे, नए नाम जुड़ना, नाम सुधार स...