काशीपुर, जून 29 -- काशीपुर। मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने पुलिस, फायर व राजस्व विभाग के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्रों का दौरा किया। रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला ने टीम के साथ बाढ़ संभावित क्षेत्र हेमपुर स्माइल में बहल्ला नदी, ढेला नदी किनारे लक्ष्मीपुर पट्टी का दौरा किया। एसडीएम ने संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा। साथ ही राजस्व उप निरीक्षकों को नदी किनारे रहने वाले परिवारों का विवरण तैयार किये जाने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...