काशीपुर, नवम्बर 22 -- काशीपुर। डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम ने सड़कों पर किए गए पैच मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य गुणवत्तापूर्वक पाए गए। एसडीएम अभय प्रताप सिंह व ग्रामीण निर्माण विभाग सहायक अभियंता मदन मोहन ने राजमार्ग 74 जसपुर और काशीपुर प्रभाग, काशीपुर मेन मार्ग, जसपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग व काशीपुर-रामनगर मार्ग पर हुए पैच मरम्मत कार्यों का निरीक्षण किया। पैच कार्य लोक निर्माण विभाग काशीपुर व हल्द्वानी द्वारा किए गए थे। डीएम ने निरीक्षण कर मार्ग सुचारू चलाए जाने या गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर कार्यवाही के आदेश दिए थे। वहीं एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण में सभी पैच मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्वक पाए गए हैं। डीएम कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...