अमरोहा, नवम्बर 17 -- अमरोहा। एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने रविवार को शहर का भ्रमण कर विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को जायजा लिया। बीएलओ घर-घर पहुंच रहे है या नहीं, इसकी जानकारी की। लोगों को गणना पत्रक बांटे गए हैं या नहीं आदि के बारे में लोगों से जानकारी की। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें, कि एसआईआर कार्य को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है। किसी तरह की लापरवाही इस कार्य में नहीं बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की प्राथमिकता वाले इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को सुचारू और पारदर्शी तरीके से पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...