मऊ, फरवरी 13 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर का सोमवार को उपजिलाधिकारी घोसी सुमित कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नहर को पूरी क्षमता से चलाने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए सभी माइनरों में पानी छोड़ा जाए।एशिया की पहली व दूसरे नंबर पर सबसे बड़ी चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल नहर का विस्तार 350 किलोमीटर में हैं। मऊ और बलिया जनपद के किसानों के लिए यह वरदान है। छोटे-बड़े 55 माइनरों द्वारा दोनों जिलों की धरती पर शस्य श्यामला होकर सूखा के समय भी किसानों की आशाओं पर खरा उतरती है। सोमवार को उपजिलाधिकारी घोसी सुमित कुमार सिंह नहर के यांत्रिक विभाग का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित अवर अभियंता यांत्रिक से नहर के बारे में पूरी जानकारी ली। इस दौरान यांत्रिक विभाग द्वारा बताया गया कि कुल ...