सासाराम, नवम्बर 7 -- संझौली, एक संवाददाता। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित गौरी शंकर उच्च विद्यालय के पास एसडीएम प्रभात कुमार ने नाली की सफाई का निरीक्षण किया। जहां नाली का गंदा पानी जमा रहने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों की स्थिति नारकीय हो गई है। विधानसभा चुनाव में इसी विद्यालय में सात बूथ बनाए जाने हैं। जिनमें एक आदर्श बूथ भी शामिल है। इन बूथों पर करीब पांच हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। लेकिन गंदे पानी के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...