लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- एसडीएम गोला प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बांकेगंज ब्लॉक के बोझिया और कुंभी-गोला ब्लॉक के अहमदनगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता और छात्राओं को उपलब्ध सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा की। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, छात्रावास की व्यवस्था, भोजनालय और सुरक्षा व्यवस्था को एसडीएम ने संतोषजनक पाया। छात्राओं के पोषण स्तर और भोजन की गुणवत्ता की जांच करते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि पोषण और सेहत में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी ने छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी फीडबैक भी लिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि बच्चियों की सुरक्षा सर्व...