पिथौरागढ़, मई 19 -- थल। बेरीनाग के उपजिलाधिकारी आशीष जोशी ने थल के गोचर में स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गोचर अस्पताल में अनुपस्थित मिले आयुष चिकित्सक एसडीएम को अपना निजी क्लीनिक चलाते मिले। उन्होंने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। सोमवार को उपजिलाधिकारी जोशी अस्पताल ने अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के 11 स्टॉफ कर्मचारियों में से 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिसमें दो एएनएम,एक नर्स,एक स्वच्छक और एक अन्य कर्मी का नाम सामने आया है। डिस्पेंसरी का मिलान करने पर चार माह से रोगियों की जमा पर्ची के शुल्क के आय का व्यौरा और जमा का विवरण भी मौके पर कर्मचारी प्रस्तुत नहीं कर पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...