गंगापार, मार्च 5 -- कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ में व्यस्तता के बाद अधिकारी अब अपने रूटीन कार्यों पर वापस आ गए हैं। मंगलवार को एसडीएम कोरांव आकांक्षा सिंह ने तहसील क्षेत्र कोरांव के केड़वर स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक गाय बीमार मिली जबकि अन्य गोवंश सही दिखे। निरीक्षण के दौरान मौके पर ग्राम प्रधान के मौजूद नहीं रहने पर एसडीएम ने नाराजगी दिखाते हुए बुधवार को सभी रिकॉर्ड के साथ तहसील तलब किया है। उधर प्रधान प्रतिनिधि केड़वर करुणा शंकर तिवारी ने बताया की मेरे रिश्तेदार की मौत हो गई थी जिसके कारण मैं गोशाला पर उपस्थित नहीं हो पाया था। एसडीएम ने बताया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। महाकुम्भ की वजह से जनसमस्याओं के निस्तारण में कुछ समस्याएं आई ह...