इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- फोटो-6 एसआईआर को लेकर बीएलओ से जानकारी लेतीं एसडीएम भरथना, संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायजा लेने के लिए एसडीएम काव्या सी ने गुरुवार की शाम कस्बा क्षेत्र में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शाम करीब चार बजे एसडीएम काव्या सी मोहल्ला बालूगंज स्थित शहीद पार्क के पास पहुंची और बूथ संख्या 49 के बीएलओ अशोक यादव से मतदाता सूची से संबंधित अभिलेखों की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि नए मतदाताओं के नाम समय से जोड़े जाएं और त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को तुरंत ठीक किया जाए और गणना प्रपत्रों को भरवाकर...