उरई, फरवरी 17 -- कालपी। संवाददाता गौवंशों की सेवा एवं संरक्षण करने के लिए नगर पालिका परिषद के द्वारा एक करोड़ 72 लाख की रुपए से लाख की लागत से निर्माण अधीन कान्हा गौशाला की हकीकत को रखने के लिए उप जिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के द्वारा ने औचक निरीक्षण किया तथा एक महीने के अंदर निर्माण कर पूरा करने के लिए कार्यवाही संस्था के जिम्मेदारों तथा ठेकेदारों को आवश्यक निर्देश दिए गये। पालिका के निर्माण लिपिक सरफराज खान (बाबा ) के साथ एसडीएम के द्वारा कान्हा गौशाला परिसर का निरीक्षण किया गया कान्हा गौशाला का 60% से अधिक का निर्माण का काम पूरा हो चुका है जिसमें दो विशाल बड़े-बड़े काउ सेट चौकीदार कच्छ खाना भूसा स्टोर पानी का टैंक का काम हो चुका है उप जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य का की गुणवत्ता का जायजा लिया उन्होंने हिदायत दी है कि समय सीमा के अंतर्गत ...