बिजनौर, अक्टूबर 12 -- गांव बहादरपुर जट में एसडीएम सदर रितु रानी की उपस्थिति में क्रॉप कटिंग कराई गई। उन्होंने किसान के खेत में धान काटा और किसानों को अच्छी और तकनीकी खेती करने को लेकर प्रोत्साहित किया। एसडीएम सदर रितु रानी ने किसानों से कहा कि आज का युग मशीनों का युग है। किसान नई-नई मशीनों का इस्तेमाल कर खेती करें और फसलों का शानदार उत्पादन लेकर जिले का नाम रोशन करें। शनिवार को एसडीएम सदर रितु रानी द्वारा क्रॉप कटिंग कराई गई। एसडीएम सदर ने तहसील बिजनौर के ग्राम बहादुरपुर जट परगना मंडावर में क्रॉप कटिंग के खसरा नंबरों पर पहुँच कर मानक अनुरूप जरीब द्वारा बनाए गए त्रिभुजाकार आकृति जिसका क्षेत्रफल 43.30 वर्ग मीटर था, में धान की फसल की उत्पादन क्षमता 16.300 किग्रा पाई गई जिसके अनुसार 37 कुन्तल 90 किग्रा प्रति हैक्टेयर होती है। एसडीएम सदर रितु ...