सहारनपुर, जुलाई 21 -- रामपुर मनिहारान कांवड़ यात्रा के मद्देनजर एसडीएम ने तहसील क्षेत्र में सड़क पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मार्ग पर ड्यूटी कर रहे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिव भक्त को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का जन सैलाब हाईवे पर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर तरफ कांवड़िए ही कांवड़िए दिखाई दे रहे है। एसडीएम डॉ. पूर्वा ने कस्बा नानौता, बड़गांव, चुनहेटी फाटक पर हाईवे का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा की सभी सुविधाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गों पर सफाई व्यवस्था, बिजली व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा पर लगे शिविर में पहुंचकर चिकित्सा सुविधा, आपात कालीन व्यवस्था आदि का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...