रुद्रपुर, अक्टूबर 12 -- किच्छा, संवाददाता। एसडीएम गौरव पांडे ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र प्रभारियों को कांटों पर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। नई मंडी समिति में आरएफसी और यूसीएफ ने किसानों का धान खरीदने के लिए 10 क्रय केंद्र बनाए हैं। शुरुआती दिनों ने क्रय केंद्रो पर तौल शुरू नहीं होने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद विधायक तिलकराज बेहड़ ने किसानों व कांग्रेसियों के साथ मंडी में नीलामी चबूतरे के नीचे धरना देकर क्रय केद्रों की व्यवस्था सुधारने की मांग की थी। रविवार को एसडीएम और तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्रय केंद्रों पर मौजूद किसानों से वार्ता की और केंद्र प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम ने केंद्र प्रभारियों को कांटों पर बेहतर व्यवस्था ब...