सोनभद्र, जुलाई 17 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। एसडीएम निखिल यादव ने गुरुवार को अमवार कनहर बांध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बांध बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने एवं बरतने वाली सावधानियों के बारे में सिंचाई विभाग एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से चर्चा की। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कनहर बांध की जलस्तर की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं। जलस्तर बढ़ने पर तत्काल फाटक खोल दिए जाते हैं। एसडीएम ने डूब क्षेत्र स्थित भिसुर गांव में डूबने के कगार पर पहुंचे कई घरों को तत्काल खाली करके रहवासियों को ऊंचे स्थान पर शरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो विस्थापित पैकेज से वंचित रह गए हैं, उन्हे जल्द ही विस्थापन पैकेज दिया जाएगा। जिनका घर कनहर के पानी के नजदीक हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर विस्थापन पैकेज देने कि प्रक...