गढ़वा, दिसम्बर 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार को यासीन मिल्लत इंटर कॉलेज के शासी निकाय की बैठक में अध्यक्ष के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने भाग लिया। शिक्षकों के बीच अनुदान भुगतान को लेकर हुई। बैठक से पूर्व उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर का भ्रमण और निरीक्षण किया साथ ही कक्षा ग्यारहवीं के विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग दोनों सेक्शन के छात्र-छात्राओं को एक-एक टॉपिक पढाया। एसडीएम ने छात्रों को स्वयं पढ़ाकर विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को परखने का प्रयास किया। हालांकि छात्र-छात्राओं की मूलभूत समझ और जानकारी अपेक्षा अनुरूप नहीं मिली। उसपर उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और शिक्षकों को मेहनत करने का निर्देश दिया। साथ ही छात्र-छात्राओं से कहा गया कि उन्हें जो टॉपिक कठिन लगते हों उनके बारे में बताएं। वह स्वयं उनके संदेह को दूर करने का प्रयास करेंगे। इ...