अयोध्या, सितम्बर 3 -- रुदौली। एसडीएम विकासधर दुबे ने खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत राम के साथ मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय ललुआपुर का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने विद्यालय में फैली गंदगी पर फटकार लगाई और एडीओ पंचायत को नियमित सफाई कराने के निर्देश दिया। विद्यालय के शिक्षक रमेश गुप्त के देर से आने पर नोटिस जारी करने और सभी अध्यापकों की उपस्थिति अब प्रतिदिन सेल्फी फोटो से दर्ज कराने की बात कही। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई और मिड-डे मील की गुणवत्ता की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...