संभल, अगस्त 20 -- बबराला थाना क्षेत्र के गांव बाघऊ में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम डॉ. वंदना मिश्रा ने अवैध रूप से बिक रहे तेजाब पर बड़ी कार्रवाई की। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीएम ने एक मकान पर उतर रही गाड़ी से प्लास्टिक की कैनों में भरा तेजाब बरामद किया। छापे की कार्रवाई में न केवल गाड़ी और कैन पकड़े गए बल्कि गांव के दो अन्य घरों दिल मोहम्मद और अन्नी के यहां भी तेजाब संलिप्त पाया गया। मौके पर बरामद की गई गाड़ी और तेजाब से भरे ड्रम व कैन को बबराला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि बिना लाइसेंस तेजाब की खरीद-फरोख्त पूरी तरह प्रतिबंधित है और इस तरह का कारोबार गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। कार्रवाई के तहत गाड़ी मालिक, जिस मकान पर गाड़ी उतारी जा रही थी उसके मकान मालिक और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा ...