मैनपुरी, नवम्बर 21 -- भोगांव। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चल रहे विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) के अंतर्गत एसडीएम संध्या शर्मा ने अग्निहोत्री कंपाउंड एवं पड़ूआ रोड पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। शुक्रवार को एसडीएम संध्या शर्मा ने बूथवार जाकर एसआईआर फार्मों के भरने की जानकारी ली और कार्यों की प्रगति का आकलन किया। एसडीएम ने कहा कि प्रत्येक बीएलओ अपने कार्य को गंभीरता से ले और एसआईआर को प्राथमिकता देते हुए प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुसार फार्मों की ऑनलाइन फीडिंग पूरी करें। जो बीएलओ अभी तक कार्य में शून्य है, वह जल्द से जल्द अपने कार्य को पूरा करें, अन्यथा उनकी कार्यप्रणाली की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। इस अवसर पर सहायक सुपरवाइजर इमरान जावेद खान, बीएलओ मोहम्मद वसीम, मोहम्मद रफी, प्रशांत, दीप...