अमरोहा, नवम्बर 11 -- नौगावां सादात। नौगावां सादात तहसील परिसर में सोमवार को एसआईआर को लेकर एसडीएम सुनीता सिंह ने कर्मचारियों की बैठक ली। एसआईआर के महत्व और इसके क्रियान्वयन पर चर्चा की। कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वह एसआईआर के तहत अपने कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करें और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि एसआईआर के तहत तहसील में विभिन्न कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है, जिससे लोगों को अपने कार्य के लिए तहसील के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एसआईआर के तहत तहसील में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। बताया कि एसआईआर के तहत तहसील में आने वाले लोगों को अपने कार्यों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिससे उनका काम आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि एसआईआर के तहत तहसील में आने वाले लोगों को अपने कार्य...