बदायूं, नवम्बर 5 -- बिल्सी। नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने नगर के मोहल्ला संख्या पांच में बूथ नंबर 94 पर बीएलओ के साथ गणना प्रपत्र वितरित कर मतदाताओं को जागरूक किया। एसडीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य आज से एक माह तक चलाया जाएगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र के 389 सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की, ताकि वोटर लिस्ट को सही ढंग से तैयार किया जा सके। उन्होंने प्रक्रिया की पारदर्शिता और शुद्धता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की कार्यवाही के दौरान अपने मतदेय स्थल के समस्त मतदाताओं से सम्पर्क करते हुए प्रत्येक मतदाता को गणना...