संभल, मार्च 19 -- संभल की धरोहर कही जाने वाली आरिल, महिष्मति, सोत और छोईया नदियों को फिर से उनके अस्तित्व में लाने के लिए एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा ने पहल की है। नदियों के जीर्णोद्धार अभियान के तहत मंगलवार को उन्होंने महिष्मति नदी पर हुए अवैध कब्जे की पैमाइश कराई। यह कदम जिले की जल संरक्षण नीति को सशक्त बनाने के साथ ही नदियों के पुनरुद्धार की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। संभल के फिरोजपुर से होकर गुजरने वाली सोत नदी का जीर्णोद्धार पहले ही पूरा हो चुका है। इसकी सफाई और पुनरुद्धार कार्य इतना प्रभावी रहा कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात कार्यक्रम में इसका उल्लेख किया था। अब इसी प्रेरणा से एसडीएम डॉ. बंदना मिश्रा अन्य नदियों को भी पुनर्जीवित करने में जुट गई हैं। महिष्मति नदी पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने पैमाइश कराई। जि...