एटा, सितम्बर 13 -- एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता ने गांव खरसुलिया और नयागांव में एग्री स्टेक सर्वे का निरीक्षण कर सर्वेयर को शीघ्र और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए निर्देशित किया। प्रदेश में उगाई जाने वाली फसलों के रियल टाइम सर्वेक्षण के लिए एग्री स्टैक परियोजना के तहत डिजिटल क्राप सर्वे किया जा रहा है। इससे यह पता चलेगा कि किस किसान ने अपने खेत में कौन सी फसल बोई है। बाढ़, आपदा, सूखा के समय बीमा कंपनी को जब फसल के नुकसान के लिए धन देना पड़ेगा। तब यह पता चल जाएगा कि किस किसान का कितना नुकसान हुआ है। इस सर्वे से पूरा रिकार्ड कृषि विभाग के पास मौजूद रहेगा। प्रदेश सरकार की ओर से फसलों की बुआई से लेकर उपज तक का सटीक आंकलन के लिए यह सर्वे कराया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि अलीगंज तहसील क्षेत्र में करीब 58 फीसदी सर्वे कार्य हो चुका है। बाकी ज...