बिजनौर, जून 3 -- एसडीएम ने आगामी ईद-उल-अजहा पर्व के चलते ईदगाह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार को देरशाम एसडीएम ऋतु रानी तथा ईओ सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आगामी ईद-उल-अजहा पर्व के चलते कालागढ़ मार्ग स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीनस्थों को समय रहते पेयजल, पर्याप्त सफाई तथा बिजली सहित अन्य आवश्यक कार्य दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसडीएम ने गौशाला पहुंचकर गौवंश के रख रखाव का आकलन किया। चारे, भूसे के भंडार तथा सफाई कार्य सहित पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...