मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बड़ाजगन्नाथ पंचायत के सिपाहपुर के विस्थापितों का कलक्ट्रेट में पांच दिन से चल रहे अनशन को मंगलवार को एसडीएम ने जूस पिलाकर तोड़वाया दिया। उन्होंने विस्थापितों को विधि संवत सहयोग करने का आश्वासन दिया। अनशनकारियों में मिंता देवी और अनवर बैठा मुख्य रूप से शामिल थे। एसडीएम एवं संत रविदास महासंघ के प्रदेश महासचिव जयमंगल राम ने स्वयं अनशनकारियों को जूस पिलाया। एसडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि मुसहरी प्रखंड के बड़ा जगन्नाथ पंचायत के सिपाहपुर से बखरी चौक तक तीन दिन के अंदर सभी भूमिहीन परिवारों को दो-दो डिसमिल जमीन देकर उनको बसाने का काम किया जाएगा। संत रविदास महासंघ ने एसडीएम से कहा कि आप आठ दिन का समय लीजिए, मगर इन्हें जगह दिलाइए। अन्यथा नौवें दिन फिर अनशन शुरू करेंगे। मौके पर महासंघ के ...