सिद्धार्थ, मार्च 13 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। एसडीएम राहुल सिंह, सीओ सुजीत कुमार राय व आबकारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने गुरूवार को शोहरतगढ़, बढ़नी व खुनुवा में शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि होली पर रंग में भंग डालने वाले बक्शे नहीं जाएंगे। होली को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। आसामाजिक व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। संयुक्त टीम ने बढ़नी बाजार में अंग्रेजी, देशी व वियर की दुकानों का औचक निरीक्षण किया और स्टाक देखा। सीओ सुजीत कुमार राय ने कहा कि शुक्रवार को होली व जुमा की नमाज एक साथ पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर हर गतिविधि पर प्रशासन नजर रख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...