चम्पावत, मई 14 -- लोहाघाट। एसडीएम नितेश डांगर से आपदा के दृष्टिगत खाद्यान्न भंडार का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने भंडारण व्यवस्था, खाद्यान्न की गुणवत्ता और मात्रा की बारिकी से जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। छमनियां स्थित खाद्यान्न गोदाम में एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि आपदा के समय किसी भी प्रकार की कमी ना हो, इसके लिए खाद्यान्न का पर्याप्त और सुव्यवस्थित भंडारण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्टॉक का नियमित रूप से भौतिक सत्यापन किया जाए तथा खाद्यान्न की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिससे कि आपदा की स्थिति में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक चंद्रकला चतुर्वेदी ने एसडीएम से खाद्यान्न भंडार की सुरक्षा दीवार की समस्या बताई। इस मौके पर ललित खोलिया, अनिल कुमार,अमन कुमार,...