गंगापार, सितम्बर 13 -- संपूर्ण समाधान दिवस हो या फिर समाधान दिवस दोनों में सर्वाधिक मामले भूमि से संबंधित ही रहते हैं। देखा जाए तो एक फरियादी एक ही समस्या को लेकर कई बार फरियाद करता रहता है किंतु समाधान नहीं होता जिसका मुख्य कारण हल्का लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षक होते हैं। शनिवार को थाना परिसर में आयोजित हुए दिवस में आमेपुर के शर्मा मौर्य की रजिस्ट्री वाली जमीन पर विपक्षी ईट बिछवा कर जमीन को टुकड़े में कर दिया। एसडीएम आठ बार हल्का लेखपाल को निर्देश देते रहे आख्या की रिपोर्ट देने के लिए किंतु वह आज तक मौके पर नहीं गया। इसी तरह तमाम ऐसे मामले रहे जिसमें राजस्व निरीक्षक तथा लेखपाल की अनदेखी से फरियादी चक्कर काट रहे हैं। दिवस में कर्मचारियों की अनुपस्थिति भी ज्यादा रही । फरियादी भीड़ लगाए रहे और मौजूद रहे पुलिस कर्मी अपनी मोबाइल में व्यस्त रहे...