पिथौरागढ़, मई 31 -- धारचूला। क्षेत्र के दारमा घाटी में 36 वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट पोस्ट द्वारा स्थानीय ग्रामीण और मजदूरों को रोके जाने और प्रशासन से अनुमति पत्र मांगने को लेकर पूर्व प्रधान मार्छा जीवन सिंह मार्छाल ने राज्य जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष अशोक सिंह नबियाल और प्रशासन को जानकारी दी थी। इस दौरान बैठक में दर्जा राज्य मंत्री अशोक सिंह नबियाल,आईटीबीपी के डीसी नारायण सिंह गर्खाल,बीडीसी मनोज ग्वाल,पूर्व प्रधान जीवन सिंह मार्छाल,ग्राम प्रशासक सीपू शांति सीपाल,ग्राम प्रशासक मार्छा सुनीता,धीरा ग्वाल,सीनियर सब इंस्पेक्टर अंबी राम सहित सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...