फरीदाबाद, दिसम्बर 18 -- पलवल। उपमंडल हथीन के एसडीएम अप्रतिम सिंह ने गुरुवार को गांव फिरोजपुर राजपूत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, पोषण आहार की गुणवत्ता तथा रजिस्टर की गहनता से जांच की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे पोषण आहार को स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता का परीक्षण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और पौष्टिकता को संतोषजनक पाया तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को इसी प्रकार मानकों के अनुसार भोजन तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसडीएम अप्रतिम सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण से संबंधित रजिस्टरों की भी गहन जांच की। जांच के दौरान सभी टीकाकरण...