गढ़वा, मई 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शनिवार शाम एसडीएम संजय कुमार ने अवैध देशी शराब बेचने और अड्डेबाजी कर पीने वालों के विरुद्ध औचक छापेमारी अभियान चलाया। उन्होंने गढ़वा रेलवे स्टेशन, मेढ़ना कला, बेलचंपा, चेतना उड़सुगी सहित अन्य इलाकों में गुमटियों में बिक रही अवैध शराब की सूचना के आलोक में छापेमारी की। उस दौरान ज्यादातर स्थलों पर शराब बिकती हुई मिली। उस दौरान पीने और पिलाने वाले लोग एसडीएम की गाड़ी देखकर भाग खड़े हुए। छापेमारी में मिली शराब की बोतलों, गैलन व अन्य कंटेनरों में भरी शराब को मौके पर बहाकर नष्ट कर दिया। साथ ही लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी कि इस प्रकार से खुलेआम सड़क किनारे बैठकर अवैध शराब पिलाना, अड्डेबाजी करना और कराना दंडनीय है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोबारा निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से इन गुमटियों में शराब पीने पिलाने के मा...