गढ़वा, अक्टूबर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बरडीहा क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण की मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रविवार को प्रखंड के आदर पंचायत अंतर्गत सुखनदी व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया। लगभग दो घंटे के छापेमारी अभियान के दौरान कई संदिग्ध स्थलों की जांच की गई। उस दौरान पांच लोगों की संलिप्तता से चल रहे दो अवैध शराब निर्माण अड्डे मिले। वहीं यहां चल रही तीनों शराब भट्ठियों को एसडीएम ने अपने चालक व सुरक्षा कर्मियों की मदद से ध्वस्त करवा दिया। साथ ही स्थानीय पुलिस को इन इलाकों में सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए। बरडीहा के सुखनदी गांव के उक्त दोनों ठिकानों पर हुई कार्रवाई से मौके पर 10 क्विंटल से अधिक जावा महुआ नष्ट किया गया। साथ ही शराब निर्माण काम में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों ...