बरेली, अप्रैल 9 -- मीरगंज। सरकारी गेहूं क्रय केंद्र सूने पड़े हैं। समर्थन मूल्य से ज्यादा रेट मिलने से किसान मंडी व व्यापारियों को गेहू्ं बेच रहे हैं। एसडीएम ने अधिकारियों के साथ अवैध रूप से चल रहे दो गेहूं खरीद केंद्रों पर छापा मारा। इस दौरान मंडी समिति निरीक्षक ने तौल करने वालों से जुर्माना वसूल किया। किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद करने को खुले सरकारी गेहूं क्रय केंद्र सूने पड़े हैं। रामपुर के कस्बा मिलक की मंडी में व्यापारी किसानों से 2600 रुपये प्रति कुंतल की दर से गेहूं खरीद रहे हैं। मंडी में समर्थन मूल्य से अधिक रेट होने पर व्यापारी गांवों में कांटे लगाकर अवैध रूप से किसानों से 2400 रुपये कुंतल की दर से गेंहू की खरीद कर रहे हैं जबकि सरकारी केंद्र पर उसे 2425 रुपये रेट मिलेंगे। मंगलवार को एसडीएम तृप्ति गुप्ता को रईयानगला गा...