गढ़वा, दिसम्बर 12 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने सघन निरीक्षण के दौरान कचहरी रोड में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई सामने आई। बुधवार रात लगभग नौ बजे एसडीएम को दो ट्रैक्टर तेज गति से संदिग्ध परिस्थितियों में जाते दिखाई दी। बड़ी मुश्किल से रुकवाकर जांच की गई। जांच में दोनों ट्रैक्टरों में ट्रॉली में लगी हुई थी। वाहनों में बालू उत्खनन में प्रयुक्त उपकरण के साथ कुल सात मजदूर सवार थे। पूछताछ के दौरान मजदूरों ने स्वीकार किया कि वह बालू लोड करने जा रहे हैं। वाहनों के मालिक का नाम चिरौंजिया निवासी अशोक प्रसाद गुप्ता बताया। जांच के दौरान यह गंभीर व आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया कि दोनों ट्रैक्टर एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहे थे। उससे अवैध उत्खनन व परिवहन के संगठित स्वरूप की संभावना मजबूत हो गई। संदिग्ध स्थिति और संवे...