गढ़वा, मई 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोटमा निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर सुनील चंद्रवंशी को एक बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर से अवैध बालू परिवहन करते हुये पकड़ा। ड्राइवर की निशानदेही पर ट्रैक्टर मालिक जाकिर अंसारी को भी मौके पर बुलाया गया। पूछताछ के उपरांत दोनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए अंचल अधिकारी मेराल और थाना प्रभारी को मौके से ही दूरभाष से सूचना देते हुए निर्देशित किया। एसडीएम के निर्देश पर कुछ ही देर में अंचल अधिकारी मेराल यशवंत नायक भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने बालू लदे ट्रैक्टर को उन्हें अग्रेतर कानूनी कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए सौंप दिया। बालू के साथ पकड़े गए उक्त दोनों लोगों ने एसडीएम द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि वह काफी दिनों से यूरिया नदी से अवैध बालू उठाक...